Jabalpur News: सदर बाजार में सक्रिय थे क्रिकेट सटोरिए, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 2 को दबोचा

Jabalpur News: Cricket bookies were active in Sadar Bazar, Crime Branch raided and arrested 2

Jabalpur News: सदर बाजार में सक्रिय थे क्रिकेट सटोरिए, क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 2 को दबोचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुजरात और दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल मैच की हर बॉल पर सदर गली नंबर तीन में बैठे सटोरिए लाखों के दाव लगवा रहे थे। जहां उनके ठिकाने पर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर उन्हें दबोचकर नगदी और अन्य उपकरण जब्त कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि सदर गली नंबर तीन में कुछ सटोरिए सक्रिय हैं। जो कि दिल्ली और गुजरात के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम और थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी। टीम को देखकर सटोरिए यहां-वहां भागने लगे लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

सटोरियों के पास से 90 हजार 500 रुपए, तीन मोबाइल व सट्टा में प्रयुक्त किए जा रहे अन्य इलेक्ट्रिॉनिक उपकरण जब्त किए गए। रेड के दौरान थाना केंट के एसआई नरेश सिंह, क्राइम ब्रांच की एसआई कैलाश मिश्रा, एएसआई मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेंद्र रावत, आरक्षत प्रमुख सोनी, रंजीत, प्रदीप टेकाम, रीतेश शुक्ला मौजूद थे।

आईडी बेचकर भी कमा रहे थे मुनाफा गली नंबर तीन उन्नति ज्वेलर्स के पास सट्टा खिलवा रहे मुख्य आरोपी यश राय से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अन्य सटोरियों मोहसिन, परेश चाचा, शानू, बंटू, हितेश, शुभम नामदेव, शिव सोनकर को भी वाट्स एप के माध्यम से आई फॉरवर्ड की है, जो कि ग्राहकों से उस आईडी के माध्यम से भी सट्टा लगवा रहे थे।

जो लोग फोन के माध्यम से सट्टा लगवाते थे, उनके दाव को यश और प्रवीण मिलकर अपने गिरोह के सरगना कमल खत्री को पलटा देते थे। जिस वक्त आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही उस दौरान भी उनके मोबाइल फोन लगातार बज रहे थे, जिसके बारे में पूछने पर सटोरियों ने बताया कि दाव लगवाने के लिए ग्राहक ही बार-बार फोन कर रहे हैं।